कोरोना (Corona) काल के दौरान जिस दवा का नाम लोगों को रट गया था, जिस दवा को लेने का परामर्श देते हुए डॉक्टर्स को खूब देखा गया था और जो दवा अपनी भारी मांग और बिक्री की वजह से भी खूब चर्चाओं में छाई रही। वो डोलो-650 (Dolo-650) मेडीसिन एक बार फिर से चर्चा में हैं। लेकिन अबकि बार चर्चा का कारण कुछ और ही है। दरअसल इस दवा को तैयार करने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड (micro labs limited) पर एक बड़ा आरोप लगाया गया है। आरोप है, कि इस कंपनी ने अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये का उपहार दिया था।
#Dolo650 #CBDTraid #ITraidDolo
micro labs limited, medicine of corona, dolo 650, dolo-650 uses, dolo-650 tablets, IT Raid, CBDT, cbdt raid, Dolo-650 Drug, Dolo-650 tablet, Dolo-650 maker, income tax raid dolo 650, IT Raid dolo 650 company, income tax raid micro labs, income tax raid micro labs limited, income tax raid micro labs bangalore, income tax raid micro labs pharma, Business News, डोलो 650, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़